अखिलेश-राहुल की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें, कहा- यूपी को ये साथ पसंद है

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अखिलेश-राहुल की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें, कहा- यूपी को ये साथ पसंद हैराहुल गांधी बोले यह गंगा यमुना का मिलन है।

  • राहुल गांधी बोले यूपी ने देश दुनिया को जवाब दिया है। उसी तरह हम क्रोध, गुस्से और बांटने की राजनीति का जवाब दे रहे। यह गंगा यमुना का मिलन है।
  • इस गठबंधन से यूपी में खुशहाली है। अखिलेश से मेरी पर्सनल रिलेशनशिप है। अब पोलिटिकल रिलेशनशिप है।
  • अखिलेश बोले हम एक दूसरे को जानते हैं।
  • अखिलेश ने कहा कि सपा कांग्रेस का गठबंधन पीपुल्स का अलायन्स है।
  • 300 से अधिक सीट गठबंधन जीतेगा। यह गठबंधन लोगों को साथ लेकर विकास करेगा।
  • अखिलेश ने कहा कि हम और राहुल जी दो पहिये हैं हम मिलकर यूपी को आगे बढ़ाएंगे।
  • लोग लाइन में खड़े होकर नोटबंदी का जवाब देंगे। देश को यहां से सन्देश जा रहा।
  • अखिलेश ने कहा कि राहुल जी और हम मिलकर देश को भी आगे बढ़ाएंगे।
  • यूपी 27 साल बेहाल नारे पे राहुल ने कहा कि मैं अखिलेश जी के बारे में कहा था अच्छा लड़का है लेकिन उनको काम नहीं करने दिया गया इसलिए हमने अलायन्स किया है।
  • राहुल ने कहा कि अखिलेश और मेरी दोस्ती है। हम युवाओं को नया रास्ता देना चाहते हैं।
  • राहुल ने कहा कि हम बीजेपी और आरएसएस को जवाब देने के लिए चुनाव में साथ आए हैं।
  • अखिलेश बोले मेरे घोषणा पत्र की बीजेपी ने नकल की।
  • राहुल बोले कैंपेन की स्ट्रैटजी नहीं बताऊंगा।
  • यूपी के डीएनए में क्रोध नहीं भाईचारा है।
  • राहुल ने कहा कि प्रियंका प्रचार करेंगी या नहीं यह उनकी मर्जी होगी
  • राहुल गांधी ने कहा अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस कितनी सीटों पे लड़ेगी ये बड़ा मुद्दा नहीं है।
  • रायबरेली और अमेठी पर कांग्रेस कितनी सीट्स पर लड़ेगी यह कोई इशू नहीं।
  • राहुल बोले मायावती जी और कांशीराम की पर्सनली रिस्पेक्ट है।
  • मायावती और बीजेपी में फर्क है। बीजेपी एक हिंदुस्तानी को दूसरे से लड़ती है। मायावती की विचारधारा से देश को खतरा नहीं। मायावती और बीजेपी में कोई तुलना नहीं।
  • राहुल का कहना है कि सपा और कांग्रेस के साथ आने से विरोधियों को उनके सारे सवाल का जवाब मिल गया।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.