अखिलेश ही होंगे यूपी में सीएम का चेहरा: मुलायम
गाँव कनेक्शन 17 Oct 2016 4:17 PM GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को यह ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का सीएम चेहरा अखिलेश यादव ही होंगे। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को मुलायम सिंह ने सपा में सीएम का चेहरा कौन होगा के प्रश्न पर जवाब दिया था कि कोई चेहरा नहीं है। पार्टी के सभी विधायक चुनाव बाद बैठकर अपना मुख्यमंत्री तय करेंगे। मुलायम ने कहा था ‘‘मुख्यमंत्री को विधायक दल के लोग चुनेंगे, संसदीय बोर्ड चुनेगा। यह हमारा काम है, यह आपका (मीडिया) काम नहीं है।''
रामगोपाल यादव ने लिखा था पत्र
सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के बयान पर एक पत्र लिखकर अखिलेश यादव पर उनके बयान की आलोचना की थी ओर कहा था कि सपा की बर्बादी का जिम्मेदार मुलायम को ही ठहराया जाएगा। इस पत्र के बाद मुलायम सिंह दिल्ली में रामगोपाल के घर पहुंचे जहां दोनों के बीच करीब तीन घंटे तक बातचीत हुई थी।
More Stories