हमारी कथनी-करनी में फर्क नहीं, अगली सरकार भी हमारी ही बनेगी: अखिलेश
गाँव कनेक्शन 9 Feb 2017 11:11 PM GMT

मथुरा। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मथुरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा अगली सरकार भी हमारी ही बनेगी। उन्होंने कहा कि हमारे यहां के युवा हैंडल छोड़कर भी साइकिल चला लेते हैं और अब तो कांग्रेस के हाथ का भी साइकिल को साथ मिल गया है तो साइकिल और तेज दौडेगी। उन्होंने कहा कि मथुरा के लिए हम जो कर सकते थे किया बाकी अगली सरकार में करेंगे, उन्होंने मथुरा में चीली मिल बनवाने का भी वादा किया।
इतनाकौन मुख्यमंत्री आपके जिले में आया होगा। हमने यह नहीं देखा कि वोट मिलेगा या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की सरकार ने सिर्फ आपको धोखा दिया है। आम लोगों को कोई सुविधा नहीं दी है। वहीं हमनें सड़क को बेहतरीन बनाने और किसानों को सुविधाएं देने का काम किया है। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि समाजवादी जो करते हैं, वह पूरा करते हैं। वहीं, अलीगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश के हाथ में झाड़ू पकड़ा दिया, लो तुम सफाई करो। क्या हो गया भारत साफ? हो गया स्वच्छ भारत?'' बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को हाथरस में रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था।
य़े भी पढ़िए-
अखिलेश की 19 जनसभाओं की तैयारी
More Stories