अखिलेश यादव ने मतदाताओं के साथ लट्ठमार होली खेलने की बात की तो चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, कार्रवाई की मांग

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अखिलेश यादव ने मतदाताओं के साथ लट्ठमार होली खेलने की बात की तो चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, कार्रवाई की मांगअखिलेश यादव

लखनऊ (भाषा)। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से आज शिकायत की कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह कहकर मतदाताओं को धमकाया है कि चुनाव परिणाम के बाद 13 मार्च को ‘सपा कार्यकर्ता लट्ठमार होली' खेलेंगे। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर और चुनाव प्रबंधन प्रभारी कुलदीप पति त्रिपाठी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर कहा, ‘‘अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव परिणाम के बाद सपा कार्यकर्ता 13 मार्च को लट्ठमार होली खेलेंगे। इसके पूर्व भी अखिलेश ने इटावा के मतदाताओं को धमकाया था।''

भाजपा की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री के नाम को गलत ढंग से परिभाषित किया है। नरेन्द्र मोदी गरीब और अति पिछड़े वर्ग से होने के नाते बसपा और सपा-कांग्रेस के नेता उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी और आक्षेप लगा रहे हैं। पार्टी ने कहा कि यह निन्दनीय है और आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा का यह आरोप भी है कि फैजाबाद के जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार मंत्री अवधेश प्रसाद का प्रचार कर रहे हैं। अधिकारी को तुरंत स्थानांतरित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गयी है।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.