आज अमित शाह और केशव अलग-अलग करेंगे कई जनसभाएं
गाँव कनेक्शन 22 Feb 2017 10:02 AM GMT

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिम शाह और यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में आज कई जगहों पर जनसभाएं करेंगे। शाह सुलतानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर में जनसभा करेंगे। केशव मौर्य बलरामपुर और बहराइच में जनसभा करेंगे।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह 22 फरवरी को सुबह 11:45 बजे सुल्तानपुर जिले में वैपी मैदान के निकट कालिकागंज चांदा लंभुआ (लंभुआ विधानसभा) में जनसभा करेंगे।
चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
वह दोपहर एक बजे आजमगढ़ जिले में कोयलसा डिग्री कॉलेज के मैदान (अतरौलिया विधानसभा) पर, दोपहर 02:10 बजे गोरखपुर जिले में भादरखास बढ़यापार महादेवा बाजार खजनी (खजनी विधानसभा) में, दोपहर 3:15 बजे मझेटिया सरैया चौरीचौरा (चौरीचौरा विधानसभा) की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को सुबह 11:30 बजे बलरामपुर जिले में किसान इंटर कॉलेज सिंह मोहानी के सामने मैदान गैसड़ी (गैसड़ी विधानसभा) में जनसभा करेंगे। दोपहर 12:20 बजे बरदही बाजार मैदान उतरौला नगर (उतरौला नगर विधानसभा) में, दोपहर 1:10 बजे स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज मैदान तुलसीपुर (तुलसीपुर विधानसभा) में, दोपहर 2:10 बजे बहराइच जिले के उर्रा बाजार बल्हा (बल्हा विधानसभा) में और दोपहर तीन बजे राजी चौराहा महसी (महसी विधानसभा) की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
More Stories