सुल्तानपुर में 5 में से बीजेपी ने जीती 4 सीटें
गाँव कनेक्शन 11 March 2017 8:31 PM GMT

सुशील सिंह, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
सुल्तानपुर। यूपी में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हांसिल की है। बीजेपी को दूसरे जिलों की तरह ही सुल्तानपुर से भी भारी बहुमत मिला और कुल पांच सीटों में से बीजेपी ने चार सीटें जीती है और बाकी एक समाजवादी पार्टी ने जीती है।
सुल्तानपुर में किस सीट से कौन जीता?
- लम्भुआ सीट पर भाजपा के देवमणि दुबे चुनाव जीते
- सदर सीट से भाजपा के सीताराम वर्मा चुनाव जीते
- कादीपुर सीट से भाजपा के राजेश गौतम चुनाव जीते
- सुल्तानपुर सीट से भाजपा के सूर्यभान सिंह चुनाव जीते
- इसौली सीट से सपा के अबरार अहमद चुनाव जीते
Next Story
More Stories