अमित शाह से बड़ा ‘कसाब’ नहीं हो सकता : मायावती
गाँव कनेक्शन 23 Feb 2017 5:13 PM GMT

अंबेडकरनगर :उप्र: (भाषा)। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शाह से बड़ा ‘कसाब' नहीं हो सकता।
अमित शाह ने बुधवार ही ‘कसाब' शब्द का इस्तेमाल अपने भाषण में करते हुए कहा था कि ‘क' से कांग्रेस, ‘स' से सपा और ‘ब' से बसपा। इसके जवाब में मायावती ने शाह की तुलना कसाब से कर दी।
उन्होंने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘आज अपने देश में अमित शाह से बड़ा कोई भी कसाब नहीं हो सकता है अर्थात आतंकी नहीं हो सकता है।'' मायावती ने कहा कि अमित शाह ने ‘कसाब' वाली बात कहकर साबित कर दिया है कि भाजपा नेता की सोच कितनी घटिया है।
दरअसल अजमल कसाब मुंबई आतंकवादी हमले का दोषी था, जिसे बाद में भारत में ही फांसी दे दी गई थी। मुंबई आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी नागरिक कसाब के सभी साथी मार दिए गए थे लेकिन अकेला कसाब ही जिन्दा बचा था।
More Stories