बुंदेलखंड में जीत के जातिगत समीकरण का फार्मूला क्या विकास में बदल पायेगा ? 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बुंदेलखंड में जीत के जातिगत समीकरण का फार्मूला क्या विकास में बदल पायेगा ? उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड अंचल के सात जनपदों- बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी और ललितपुर में विधानसभा की उन्नीस सीटें हैं।

नई दिल्ली (भाषा)। कर्ज के बोझ के तले दबे किसानों की व्यथा, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझते उत्तर प्रदेश के ‘बुंदेलखंड' के लोगों की समस्याएं खबरों की सुर्खियां तो जरुर बनती हैं, लेकिन चुनावी मुद्दा नहीं बन पातीं और अब सवाल यह है कि राजनीतिक दलों के लिए अंतत: जीत के जातिगत समीकरण का फार्मूला क्या विकास की शक्ल ले पायेगा।

उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड अंचल के सात जनपदों- बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी और ललितपुर में विधानसभा की उन्नीस सीटें हैं। इनमें पांच बांदा की नरैनी, हमीरपुर की राठ, जालौन की उरई सदर, ललितपुर की महरौनी और झांसी की मउरानीपुर सीट अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

पिछले तीन विधानसभा चुनावों के नतीजों से यह निष्कर्ष निकलता है कि राजनीतिक दलों को मुद्दे नहीं जातीय समीकरण जीत का स्वाद चखाते हैं। जिधर ओबीसी संग दलित वोटरों के कदम चल पडते हैं उसी पार्टी के खाते में सबसे ज्यादा सीटे आती हैं।

केंद्रीय मंत्री उमा भारती का हालांकि कहना है कि हमारा मंत्र विकास है और हम विकास और सुशासन के आधार पर लोगों के बीच जा रहे हैं। हमने नदी जोड़ने की महत्वाकांक्षी केन बेतवा परियोजना को आगे बढ़ाया है, जिससे क्षेत्र में पानी की समस्या दूर होगी, फसलों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र में खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही किसानों के लिए ग्रामीण सिंचाई परियोजना, फसल बीमा योजना एवं मोदी सरकार की अन्य पहल इस क्षेत्र को विकास के मार्ग पर ला रहे हैं. विकास ही हमारा मंत्र है।

भारतीय किसान यूनियन नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि इन उन्नीस सीटों के मतदाता पिछले कई दशक से महाराष्ट्र के विदर्भ की तर्ज पर ‘कर्ज और मर्ज' के बोझ तले दबकर अपनी जान गंवा रहे हैं। दैवीय आपदाओं के अलावा क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं की कमी का भी सामना कर रहे हैं। रोजगार के अवसरों के अभाव में हर साल क्षेत्र से बडे पैमाने पर गरीब, कमजोर वर्ग के लोगों का पलायन होता है।

परिहार ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती केंद्र सरकार के दौरान एक दल ने बुंदेलखंड में पलायन करने वाले किसानों की रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी, जिसमें करीब 65 लाख किसानों के अन्यत्र पलायन का जिक्र किया गया था। इस रिपोर्ट की अब कोई सुध लेने वाला नहीं है। उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड में सात जिले बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी और ललितपुर हैं, यहां विधानसभा की 19 सीटें हैं। जिनमें बांदा की नरैनी, हमीरपुर की राठ, जालौन की उरई और ललितपुर की महरौनी सीट अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित है। पिछले 2012 के विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी और मुख्य विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी को सात-सात, कांग्रेस को चार और भारतीय जनता पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि बुंदेलखंड कांग्रेस के दिल में बसता है। बुंदेलखंड के विकास की इबारत कांग्रेस ने तैयार की। आजादी के बाद से क्षेत्र के लोगों का स्नेह कांग्रेस के प्रति रहा है और यह आज भी कायम है। राहुल गांधी जब भी इस क्षेत्र में आए बुंदेलखंड के लिए पहल की। केंद्र में कांग्रेस की सरकारों ने अतीत में क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और अल्पकालिक योजनाएं पेश कीं।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को भाजपा वालों ने ही खत्म कर दिया। भाजपा ने हर जाति, समुदाय के लोगों को धोखा देने का काम किया है। राम के नाम पर वादे को पूरा नहीं किया और नोटबंदी के नाम पर गरीब से लेकर अमीर सभी वर्गो को धोखा दिया। लोग भाजपा की हकीकत समझ गए हैं।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.