मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में भगदड़, छह लोग घायल 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में भगदड़, छह लोग घायल प्रतीकात्मक फोटो

इटावा (भाषा)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रविवार को ‘‘जनता से मुलाकात'' कार्यक्रम के दौरान उनसे मिलने के इच्छुक लोगों की भीड़ में हुई भगदड़ में कन्नौज के जिला पंचायत अध्यक्ष समेत छह लोग घायल हो गये।

कार के पीछे गेट के अंदर घुसने लगी भीड़

अपर पुलिस अधीक्षक रामकिशन यादव ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोक निर्माण विभाग के अतिथिगृह में आम लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में फरियादियों के वहां पहुंच जाने के मद्देजनर अतिथिगृह का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था। इस बीच, किसी विशिष्ट व्यक्ति की कार को अंदर भेजने के लिये मुख्य द्वार खोला गया तो कार के पीछे लोगों की भीड़ भी धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश करने लगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष भी जख्मी

इस दौरान भगदड़ सी मच गयी जिसमें कन्नौज के जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव समेत छह लोग जख्मी हो गये। इसके अलावा मौके पर मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आयीं। उन्हें मरहम-पट्टी के लिये अस्पताल ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस द्वारा काफी मशक्कत करके भीड़ को काबू किये जाने के बाद जनता दर्शन कार्यक्रम दोबारा शुरु हुआ।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.