कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में झड़प, बीजेपी समर्थक लहूलुहान
गाँव कनेक्शन 19 Feb 2017 4:54 PM GMT

कानपुर। कानपुर नगर के किदवई नगर विधानसभा के चाचा नेहरू इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर काग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच में झड़प हो गई। यह पोलिंग निवर्तमान काग्रेस प्रत्याशी और विधायक अजय कपूर के निवास स्थान पर आता है।
झड़प में बीजेपी प्रत्याशी समर्थक को काफी चोट लग गई, जिससे वो पूरी तरह से लहूलुहान हो गया। घयल समर्थक का कहना है कि उसके साथ ये मारपीट निवर्तमान काग्रेस प्रत्याशी और विधायक अजय कपूर के भाई विजय कपूर ने की है। झड़प के दौरान दोनो तरफ के समर्थकों ने एक दूसरे पर पत्थर बाजी भी की।
Next Story
More Stories