कांग्रेस के सात विधायक यूपी में शनिवार को चुनेंगे विधायक दल का नेता
गाँव कनेक्शन 17 March 2017 6:02 PM GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के निर्वाचित सभी सात विधायकों की बैठक शनिवार को प्रदेश कार्यालय में होगी। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
इस बैठक में जीते हुए विधायकों को विधानसभा में जनता से जुड़े हुए मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की सलाह दी जाएगी। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में ये विधायक जनता की उम्मीदों पर कैसे खरा उतरें, इसके लिए भी समझाया जाएगा। इस बैठक के बाद दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सभी विधायक मीडिया से भी रूबरू होंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिय प्रभारी और पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने दी है।
Next Story
More Stories