अवध और पूर्वांचल की जंग के लिए अब नतीजा होगा ईवीएम में कैद
गाँव कनेक्शन 25 Feb 2017 7:32 PM GMT

मुख्य संवाददाता
लखनऊ। अब अवध और पूर्वांचल में सियासी लड़ाई का नतीजा ईवीएम में कैद होगा। प्रदेश में पांचवें चरण के लिए 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए प्रचार का शोर शनिवार की शाम 5:00 बजे से थम गया।जिसके साथ ही अवध क्षेत्र के 617 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करने के लिए मतदाता तैयार हो गए हैं। 11 जिलों की 52 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। जिसमें फैजाबाद, गोंडा, सुल्तानपुर, अमेठी,बहराइच, श्रावास्तवी, अंबेडकर नगर, सिध्दार्थ नगर, बस्ती, बलरामपुर जैसे जिलों में उम्मीदवारों के सामने मतदाताओं का फैसला आएगा। इन जिलों में सोमवार को चुनाव होगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि, मतान संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अवध क्षेत्र में मतदान के लिए रविवार की दोपहर में पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसद मौर्य ने अलग-अलग जिलों में जनसभा के माध्यम से एक दूसरे पर जोरदार हमले बोले। मगर अब रविवार को केवल डोर टू डोर प्रचार के जरिए ही प्रत्याशी शांतिपूर्ण तरीके से लोगों से मिल सकेंगे।
More Stories