फतेहपुर रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा की भव्य जीत होगी

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   19 Feb 2017 3:28 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
फतेहपुर रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा की भव्य जीत होगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

फतेहपुर। फतेहपुर में भारतीय जनता पार्टी की विजय शंखनाद रैली में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज शिवाजी महाराज की जयंती का पर्व है, दूसरा शिवाजी पैदा होना मुश्किल है, शिवाजी नहीं सेवाजी बनें, इसलिए हर हिन्दुस्तानी सेवा का एक कार्य जरूर करे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेहद मजबूत दावे के संग कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा की भव्य जीत होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फतेहपुर में भारतीय जनता पार्टी के छह प्रत्याशियों के समर्थन में विजय शंखनाद रैली करते हुए कहा छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे देश में सदियों से प्रेरणा के स्रोत रहे है। उन्होंने कहा कि, 14 साल हो गए उत्तर प्रदेश में विकास को वनवास मिल गया। अब 14 साल पूरे हो रहे है अब विकास का वनवास भी खत्म होना चाहिए। उत्तर प्रदेश को अब विकास की राह पर चलना है।

उत्तर प्रदेश में भेदभाव को सबसे बड़ा संकट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में भेदभाव को सबसे बड़ा संकट मानते हुए आज राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के अलावा कांग्रेस और बसपा पर जोरदार हमला बोला। मोदी ने ‘सबका साथ सबका विकास' का मतलब समझाते हुए कहा कि सबको उसका हक मिलना चाहिए, चाहे वह किसी भी माता की कोख से पैदा हुआ हो।

मोदी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में भेदभाव सबसे बड़ा संकट है। अन्याय की जड़ों में भेदभाव है, जिसका भी हक है, उसे मिलना चाहिए चाहे वह किसी भी माता की कोख से पैदा हुआ है। सबको उसका हक मिलना चाहिए। यही है सबका साथ सबका विकास।''

सरकार का काम भेदभाव मुक्त शासन चलाना है

उन्होंने कहा, ‘‘गाँव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए। रमजान में बिजली मिलती है तो दीवाली में भी मिलनी चाहिए। होली में बिजली मिलती है तो ईद पर भी मिलनी चाहिए। कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। सरकार का काम है भेदभाव मुक्त शासन चलाने का। किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए ... धर्म और जाति के आधार पर बिल्कुल नहीं।''

प्रचार के लिए सरकारी खजाने से धन लुटा रहे हैं अखिलेश

मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी खजाने से अनाप-शनाप धन लुटाकर टीवी और अखबारों में छाए रहने के प्रयास से कुछ नहीं होना वाला है क्योंकि ‘‘ये जनता है, सब कुूछ जानती है, जनता बड़ी आसानी से दूध का दूध पानी का पानी कर देती है. आपके (अखिलेश) इरादे और नीयत साफ है या नहीं, नीतियां ठीक हैं या नहीं, प्राथमिकताएं उचित हैं या अनुचित .... ये जनता जनार्दन भलीभांति समझ लेती है।''

पुरखों के नाम पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस बचाने में लगे हैं राहुल

कांग्रेस और इसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि सारे देश में तो पिट गए लेकिन सोचा कि शायद पुरखों के नाम पर उत्तर प्रदेश में बच जाएं। जिन्होंने कभी तेज धूप नहीं देखी थी .... जो सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए थे, ऐसे लोग ‘27 साल यूपी बेहाल' का नारा लेकर गाँव गाँव गए। उनको लग रहा था कि मौका है सरकार खत्म हो रही है, शायद जगह बन जाए।

लेकिन पूरा भ्रमण करने के बाद (राहलु ने) पाया कि कुछ मेल नहीं बैठ रहा है, हम भी डूब रहे, तुम भी डूब रहे तो सोचा चलो जरा हाथ पकड़ लें, शायद बच जाएं।
नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री

अखिलेश ने लोहिया के सपनों को किया चूर

अखिलेश पर पांच साल में जनता का भरोसा नहीं जीत पाने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि हाथ पकड़ा और गले लगे लेकिन पहले ही दिन पता चला कि रास्ता कठिन है। ‘‘आपने (अखिलेश) जनता के साथ धोखा किया। लोहिया जिन सपनों को लेकर चले थे, उन्हें चूर किया। उस पार्टी (कांग्रेस) की गोद में बैठकर लोहिया को अपमानित किया। जनता ये बातें कभी माफ नहीं करती।''

एफआईआर लिखवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को बीच में आना पड़ा

प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने अखिलेश कैबिनेट के मंत्री गायत्री प्रजापति का नाम लेते हुए कहा कि इस देश में एक थाने में एफआईआर लिखवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को बीच में आना पड़ा। ‘‘जिस राज्य में थाने का ये हाल होगा, बलात्कार करने वालों को खुली छूट होगी और न्याय पाने के लिए तड़प रही मां एवं बेटी को शीर्ष अदालत के दरवाजे खटखटाने पड़ेे। ये कौन सा काम किया आपने अखिलेश जी। आपके गायत्री ने कौन सा काम किया।''

उन्होंने कहा कि क्या ऐसे काम करने के लिए जनता ने सपा की सरकार बनाई थी। ‘‘ये काम है कि कारनामा ? क्या यही काम करने को सपा सरकार बनाई थी, उत्तर प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन भी गायत्री जितना ही पवित्र है क्या ?''

मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

फतेहपुर में हैं छह विधानसभा सीटें हैं। जिनमें फतेहपुर सदर, हुसैनगंज, अयाह शाह, खागा (सुरक्षित), बिंदकी और जहानाबाद शामिल हैं।

2012 के विधानसभा चुनाव में फतेहपुर सदर विधानसभा सीट पर सपा के सईद कासिम हसन, हुसैनगंज सीट पर बसपा के मो. आसिफ, अयाह शाह सीट पर बसपा के अयोध्या पाल, बिंदकी सीट पर बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा, जहानाबाद पर सपा के मदनगोपाल और खागा सुरक्षित सीट पर भाजपा की कृष्णा पासवान ने जीत हासिल की थी।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.