यूपी विधानसभा चुनाव: चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर होगा फैसला

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी विधानसभा चुनाव: चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर होगा फैसलाचौथे चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 1,84,82,166 है

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को चुनाव होने जा रहे हैं। चौथे चरण से जुड़े कुछ आंकड़ें-

चौथे चरण में कुल मतदाताओं की संख्या: 1,84,82,166
पुरुषों की संख्या: 1,00,31,093

महिला मतदाताओं की संख्या: 84,50,039, थर्ड जेन्डर की संख्या: 1,034
सबसे ज्यादा मतदाता (226) ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में: 4,53,162
सबसे कम मतदाता (241) अयाहशाह, फतेहपुरद्ध विधानसभा क्षेत्र में: 2,60,439
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या: 91,507
मतदान केन्द्रों की संख्या: 12,492
मतदेय स्थलों की संख्या: 19,487
कुल प्रत्याशियों की संख्या: 680
महिला प्रत्याशियों की संख्या: 61
सबसे अधिक प्रत्याशी 262 इलाहाबाद उत्तर: 26
युवा मतदाताओं की संख्या: 3,26,473

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2012 में चतुर्थ चरण के जिलों में सम्पन्न हुए मतदान का कुल प्रतिशत: 60.20
पार्टी वाइज प्रत्याशियों की संख्या

बीएसपी 53, बीजेपी 48, सीपीआई 17, सीपीआई(एम) 03, आई एन सी 25, एन सी पी 03, आरएलडी 39, एसपी 33, पंजीकृत पार्टियां 260 व स्वतंत्र प्रत्याशी 199

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.