यूपी विधानसभा चुनाव: चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर होगा फैसला
गाँव कनेक्शन 22 Feb 2017 7:56 PM GMT

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को चुनाव होने जा रहे हैं। चौथे चरण से जुड़े कुछ आंकड़ें-
चौथे चरण में कुल मतदाताओं की संख्या: 1,84,82,166
पुरुषों की संख्या: 1,00,31,093
महिला मतदाताओं की संख्या: 84,50,039, थर्ड जेन्डर की संख्या: 1,034
सबसे ज्यादा मतदाता (226) ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में: 4,53,162
सबसे कम मतदाता (241) अयाहशाह, फतेहपुरद्ध विधानसभा क्षेत्र में: 2,60,439
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या: 91,507
मतदान केन्द्रों की संख्या: 12,492
मतदेय स्थलों की संख्या: 19,487
कुल प्रत्याशियों की संख्या: 680
महिला प्रत्याशियों की संख्या: 61
सबसे अधिक प्रत्याशी 262 इलाहाबाद उत्तर: 26
युवा मतदाताओं की संख्या: 3,26,473
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2012 में चतुर्थ चरण के जिलों में सम्पन्न हुए मतदान का कुल प्रतिशत: 60.20
पार्टी वाइज प्रत्याशियों की संख्या
बीएसपी 53, बीजेपी 48, सीपीआई 17, सीपीआई(एम) 03, आई एन सी 25, एन सी पी 03, आरएलडी 39, एसपी 33, पंजीकृत पार्टियां 260 व स्वतंत्र प्रत्याशी 199
More Stories