देश में जो हुक्मरान हैं, उनको जेल में देखना चाहता हूं: राम जेठमलानी 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
देश में जो हुक्मरान हैं, उनको जेल में देखना चाहता हूं: राम जेठमलानी रजत जयंती समारोह के दौरान राम जेठमलानी।

लखनऊ। पूर्व भाजपा सांसद मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के विख्यात वकील राम जेठमलानी भी सपा के रजत जयंती समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि देश के जो हुक्मरान हैं, उनको मैं जेल में देखना चाहता हूं। लाखों करोड़ रुपये का काला धन विदेशी बैंकों में जमा है। मगर उसको वादे के बावजूद देश में लाने की कोशिश नहीं की जा रही है।

संसदीय समिति में केवल बेईमान बैठे

जेठमलानी ने कहा कि यहाँ बैठे सभी नेताओं की नेतागीरी को सलाम करता हूँ। मैं मोक्ष के बाजू में बैठा हूँ। मैं 94 साल का हूँ। अगर आपकी शुभकामनाएं साथ रहीं तो शतक मारूँगा। देश में जो हुक्मरानी कर रहे हैं, उनको जेल में देखना चाहता हूँ। मैं बीजेपी का पहला उपाध्यक्ष था। बीजेपी की संसदीय समिति में केवल बेईमान बैठे हैं। इनके संसदीय बोर्ड के सारे मेंबर प्रधानमन्त्री बनना चाहते थे। लेकिन मुझे भरोसा था कि इनमें से कोई भी इस लायक नहीं था। मैंने प्रचार किया कि मोदी को पीएम बनाया जाए। एक रिपोर्ट थी जिसमें 90 लाख करोड़ रूपये का काला धन विदेशी बैंक में था। ये धन वापस आना चाहिए था। मगर बीजेपी में ऐसा कोई नहीं था। इसलिए मोदी को चुना गया मगर उन्होंने भी वादाखिलाफी की है। 1400 भारतीयों का काला धन स्विस बैंक में जमा है, जो करीब 90 लाख करोड़ रुपये है।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.