कानपुर नहीं जाएगी उन्नाव से लौट आएगी अखिलेश की विकास रथ यात्रा
Sanjay Srivastava 2 Nov 2016 2:05 PM GMT

कानपुर (भाषा)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कल तीन नवंबर से लखनऊ से शुरू होने वाली समाजवादी विकास रथ यात्रा कल कानपुर नही आएगी बल्कि कानपुर के पड़ोसी जिले उन्नाव से वापस चली जाएगी।
मुख्यमंत्री की कल की यात्रा को देखते हुए लखनऊ-कानपुर राजमार्ग बंद कर दिया गया है तथा कानपुर से लखनऊ जाने वालों और वापस आने वालों के लिए मार्ग बदल कर दूसरा वैकल्पिक रुट दिया गया है लेकिन इससे एंबुलेंस वाहनों को छूट दी गई है।
पहले मुख्यमंत्री की यात्रा कल रात कानपुर आने वाली थी लेकिन पांच नवंबर को लखनऊ में होने वाले समाजवादी पार्टी के सिल्वर जुबली रजत जयंती कार्यक्रम के कारण कानपुर आना फिलहाल टाल दिया है।
मुख्यमंत्री यादव की यात्रा कल तीन नंवबर को लखनऊ से रवाना होगी और कल देर शाम पड़ोसी जिले उन्नाव में एक जनसभा के रूप में समाप्त होगी, पहले यह विकास रथ यात्रा कल कानपुर आनी थी और यहां से आगे बढ़नी थी।फजल महमूद शहर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी
Next Story
More Stories