ललितपुरः पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किया जा रहा परेशान
गाँव कनेक्शन 23 Feb 2017 10:44 AM GMT

ललितपुर। महरौनी विधानसभा के मतदान केन्द्र प्राईमरी नंबर -1 पर मतदाताओं को प्रवेश के समय अनावश्यक परेशान किया जा रहा है।
गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मी मतदाताओं के परिचय पत्रों की चैकिंग कर रहे हैं और चैकिंग के नाम पर मतदाताओं से अभद्रता कर रहे हैं।
जबकि पहचान पत्र इत्यादि की जांच अंदर बूथ पर मतदान कार्मिक करते हैं लेकिन गेट पर अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। इससे मतदाताओं में रोष है। इस तरह यदि मतदाताओं को परेशान किया जायेगा तो मतदान प्रभावित होगा। कुछ मतदाता सुरक्षाकर्मियों की इस हरकत से बगैर वोट डाले ही वापिसी घर लौट गए।
Next Story
More Stories