कानपुर रेल दुर्घटना से दुखी मुलायम नहीं मनाएंगे 78वां जन्मदिन
Sanjay Srivastava 21 Nov 2016 6:13 PM GMT

लखनऊ (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में कानपुर के पुखरायां में हुए भीषण रेल हादसे के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने 22 नवंबर को अपना 78वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।
मुलायम ने जन्मदिन से जुड़े सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और उन्होंने सोमवार को कहा कि प्रदेश भर में कहीं भी किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। साथ ही मुलायम ने कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वे उनका जन्मदिन मनाने के बजाए इस हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।
गौरतलब है कि कानपुर देहात के पुखरायां में रविवार तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में जहां 141 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 200 से ज्यादा अभी भी घायल हैं। हादसे के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी राहत कार्य जारी है और मलबे से शवों को निकाला जा रहा है।
More Stories