नोटबंदी को लेकर अब उत्तर प्रदेश में हल्ला बोलेंगे केजरीवाल, लखनऊ में 18 दिसम्बर को करेंगे रैली
Sanjay Srivastava 19 Nov 2016 6:57 PM GMT

लखनऊ (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी वाले फैसले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब उत्तर प्रदेश के सियासी समर में उतरने का फैसला लिया है। वह जल्द ही उप्र में कई रैलियां कर मोदी सरकार पर हल्ला बोलेंगे।
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में केजरीवाल मेरठ, वाराणसी और लखनऊ में क्रमश: 1, 8 और 18 दिसंबर को रैलियों को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि रैली के प्रबंधन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान को सौंपी गई है, जो उप्र में केजरीवाल की रैली से पहले माहौल बनाने का प्रयास करेंगे।
महेश्वरी ने बताया कि केजरीवाल लोगों को संबोधित करेंगे और 'नकदी संकट' पर लोगों के सामने अपनी बात रखेंगे और नोटबंदी के खामियाजों का विश्लेषण करेंगे।
More Stories