उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 300 सीटें जीतेगी बसपा और अपने दम पर बनाएगी सरकार : मायावती
Sanjay Srivastava 19 Feb 2017 11:11 AM GMT

लखनऊ (भाषा)। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 300 सीटें जीतने के साथ ही अपने बलबूते सरकार बनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों के लिए रविवार को वोट डाले जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण के तहत मतदान करने के बाद मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दो चरण के जो वोट पड़े हैं, उसके आधार पर मैं ये कह सकती हूं कि तीसरे चरण में भी बसपा वोट के मामले में नंबर वन पर रहेगी और आगे के चरणों में भी नंबर वन पर ही होगी।''
उन्होंने मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए कहा, ‘‘बसपा की अकेले अपने बलबूते पर सरकार बनने जा रही है, बसपा 300 सीटें जीत रही है, मैं कांग्रेस और भाजपा की तरह हवा-हवाई बात नहीं कह रही हूं बल्कि मेरी चुनावी जनसभाओं में जिस तरह भीड़ उमड़ रही है, उसके आधार पर कह रही हूं कि उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनने जा रही है।''
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. वह सपा के गुंडाराज और जंगलराज से तंग आ चुकी है. यहां की जनता अमन चैन का वातावरण चाहती है।
उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र में भाजपा को पौने तीन वर्ष तक यहां की जनता आजमा चुकी है. भाजपा ने लोकसभा के चुनावी वायदों का एक चौथाई भी पूरा नहीं किया है. प्रदेश की जनता अब भाजपा को भी दोबारा आजमाने वाली नहीं है. उसने बसपा की सरकार बनाने का पक्का मन बना लिया है।''
More Stories