तस्वीरों में देखें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे चरण के दृश्य 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   15 Feb 2017 4:54 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तस्वीरों में देखें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे चरण के दृश्य मुरादाबाद में लाइन से अपना वोट डालतीं महिलाएं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हो गया। दूसरे चरण के तहत 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान हो रहा है।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज दो बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक मतदान की सूचना है। तस्वीरों में देखें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे चरण के दृश्य।

सहारनपुर में अपना वोट डालने के इंतजार महिलाएं।
मुरादाबाद में वोट डालने के बाद महिलाएं निशान दिखती हुईं।
विदाई से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन।

विदाई से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जागरुक मतदाता होने की मिसाल पेश करते हुए एक दुल्हन विदाई से पहले मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची। बरेली जिले के कैंट विधानसभा क्षेत्र के सदर तहसील मतदान केंद्र पर आज दुल्हन निशा विदा होने से पहले सजी धजी कार से अपने दूल्हे धर्मेन्द्र के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची।

दुल्हन के पूरे लिबास में सजी-धजी निशा जब अपने पति के साथ वोट डालने पहुंची तो मतदान केंद्र पर तैनात सभी कर्मचारी और कतार में लगे अन्य मतदाता आश्चर्य में पड गए और सभी ने दुल्हन के जज्बे की जमकर तारीफ की।

निशा ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार होने के साथ-साथ फर्ज भी है. वह अच्छी सरकार चुनने के लिए वोट डालने आई है।

सहारनपुर में एक दिव्यांग को वोट डालने ले जाते उसके सहयोगी।
सहारनपुर में वोट डालने जाता एक दिव्यांग।
सहारनपुर में सुरक्षा में मुस्तैद जवान और अफसर।
मुरादाबाद में वोट डालने के बाद निशान दिखता एक परिवार।
मुरादाबाद में वोट डालने के लिए लाइन में लगे मतदाता अपना वोटर कार्ड दिखाते हुए।
रामपुर में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी।
मुरादाबाद में अपनी बारी का इंतजार करतीं महिलाएं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने कहा हम पूरी प्रक्रिया पर निगाह बनाए हुए हैं। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर तथा बदायूं जिले की 67 सीटों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

मुरादाबाद में वोट डालने के लिए लगी लाइन।

इस चरण में कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सर्वाधिक 22 प्रत्याशी बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम चार उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे चरण में कुल 2.28 करोड़ लोगों को मताधिकार प्राप्त है। इनमें से 1.04 करोड़ महिलाएं हैं। मतदान के लिए 14 हजार 771 केंद्र तथा 23 हजार 693 मतदान स्थल बनाये गए हैं।

मुरादाबाद में वोट डालने के लिए लगी लाइन।
सहारनपुर में वोट डालने जाता एक दिव्यांग।
रामपुर में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी वोट डालने के बाद।

उप्र राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

सहारनपुर की बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह।

बिजनौर जिले की नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर में मतदान।

मुरादाबाद की कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद रूरल, मुरादाबाद नगर, कुंडरकी, बिलारी ।

संभल जिले की चंदौसी, असमोली, संभल, गुन्नौर में दूसरे चरण के तहत मतदान।

रामपुर की स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक।

बरेली जिले की बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, भिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट।

अमरोहा जिले की धनौरा, नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर।

पीलीभीत जिले की पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बिसालपुर में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान।

खीरी जिले की पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी ।

शाहजहांपुर की कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर, ददरौल विधानसभा क्षेत्रों में मतदान।

बदायूं जिले की बिसौली, सहसवां, बिलसी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज।

बिजनौर जनपद में 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत 44.15 रहा।
बिजनौर जनपद में 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत 44.15 रहा।
बिजनौर जनपद में 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत 44.15 रहा।
बिजनौर जनपद में 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत 44.15 रहा।
बिजनौर जनपद में 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत 44.15 रहा।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.