नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का मतलब निगेटिव दलित मैन है : मायावती
गाँव कनेक्शन 20 Feb 2017 3:02 PM GMT

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने उन पर पलटवार किया है।
सुल्तानपुर में आयाेजित रैली में बसपा सुप्रीमो ने कहा, नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का मतलब ‘निगेटिव दलित मैन' है। गौरतलब हो कि सोमवार को उरई में पीएम मोदी ने कहा था कि बहनजी ने कहा कि नोटबंदी के फैसले को लेकर पूरी तैयारी नहीं की थी, क्या सरकार ने तैयारी नहीं की थी या आपने नहीं की थी। उन्होंने कहा कि बहनजी की पार्टी ने नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा पैसा जमा किया बीएसपी का नया नाम है, बहनजी संपत्ति पार्टी।
Next Story
More Stories