सपा के दोनों खेमे एक दूसरे को हरायेंगे: मायावती

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सपा के दोनों खेमे एक दूसरे को हरायेंगे: मायावतीपश्चिमी यूपी में ताबड़तोड़ सभाएं कर रही हैं बीएसपी अध्यक्ष मायावती। फोटो साभार

मुजफ्फरनगर/एटा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सपा दो खेमों में बंटी हुई है। ये दोनों खेमे एक दूसरे को हराएंगे। साथ ही उन्‍होंने बीजेपी पर भी हमला किया और कहा कि बीजेपी ने हवा-हवाई वादे किए हैं।

रैली में 50 हजार से ज्‍यादा लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। मायावती ने कहा कि मुलायम यादव ने पुत्र मोह में शिवपाल यादव को अपमानित किया। सपा का बेस वोट दो खेमों में बंट कर रह जाएगा। ऐसी स्थिति में अल्‍पसंख्‍यक समाज के लोग अगर सपा के उम्‍मीदवारों को वोट देते हैं तो नुकसान होगा और बीजेपी को भी फायदा होगा। ऐसे में अल्‍पसंख्‍यक समाज को बीएसपी को वोट करना चाहिए।

मायावती ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने हवा-हवाई वादे किए हैं। तीन महीने पहले कालाधन रोकने की बात कहकर नोटबंदी कर दी गई। इससे कोई फायदा नहीं हुआ। मोदी ने नोटबंदी से पहले चेहतों का पैसा बदला। इतना ही नहीं विजय माल्‍य और ललित मोदी को भी बचाया गया। बीजेपी सरकार आरक्षण को खत्‍म करने की बात करती है।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.