कांग्रेस का दलित सम्मेलन 20 नवंबर से पर स्थान अभी तय नहीं
Sanjay Srivastava 12 Nov 2016 11:03 AM GMT

मेरठ (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस 20 नवंबर को जनपद में दलित सम्मेलन करने जा रही हैं। अभी दलित सम्मेलन का स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन यह तय हो गया है कि इस सम्मेलन को कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर आएंगे।
इस सम्मेलन की तैयारियों के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नसीब सिंह पार्टी नेताओं को निर्देश दे चुके हैं। जिलाध्यक्ष विनय प्रधान और जिला प्रवक्ता पंडित नवनीत नागर ने बताया कि अभी सम्मेलन का स्थान तय नहीं किया, लेकिन इस सम्मेलन में कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद और राजबब्बर मौजूद रहेंगे। अन्य कई नेताओं के भी पहुंचने की उम्मीद है। सम्मेलन शहर में होगा या देहात क्षेत्र में, अभी इसे लेकर कवायद चल रही है।
माना जा रहा है कि पश्चिमी यूपी में दलितों के बीच कांग्रेस अपना अभियान मेरठ से शुरू करेगी। दलितों के घर-घर कांग्रेस जाएंगे और उनकी समस्याएं सुनने के साथ ही पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को बताएंगे।
More Stories