मोदी नोटबंदी पर बयान दें : मुलायम
गाँव कनेक्शन 28 Nov 2016 2:48 PM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकसभा में बयान देने की मांग की। मुलायम ने कहा कि सरकार के नोटबंदी के फैसले से किसान और समाज का कमजोर वर्ग सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।
मुलायम ने लोकसभा में कहा, "प्रधानमंत्री को लोकसभा में आना चाहिए और सरकार के नोटबंदी के फैसले पर बयान देना चाहिए। सरकार के इस कदम से देश में नकदी संकट खड़ा हो गया है।" उन्होंने कहा कि सरकार के आठ नवंबर के नोटबंदी के फैसले से किसान और समाज का कमजोर वर्ग सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।
मुलायम ने कहा, "किसान बीज नहीं खरीद पा रहे हैं, क्योंकि उनके पास नकदी नहीं हैं और इसलिए वे खेतों में बुआई नहीं कर पा रहे हैं। गरीबों और मजदूर वर्ग को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि उनके पास नकदी नहीं है।"
केंद्र सरकार ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को उसी दिन मध्यरात्रि से अमान्य घोषित कर दिया। सरकार का कहना है कि उसने काले धन व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया।
More Stories