चुनाव आयुक्त से मिलने पहुंचे मुलायम व शिवपाल
Shefali Srivastava 2 Jan 2017 4:55 PM GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) में दो फाड़ के बाद पार्टी के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ को अपने पास रखने के लिए मुलायम सिंह चुनाव आयुक्त के पास पहुंच चुके हैं। इस दौरान मुलायम के साथ शिवपाल सिंह, अमर सिंह व जयाप्रदा भी हैं।
वहीं सूत्रों के अनुसार अखिलेश खेमे के मंगलवार को चुनाव आयुक्त के समक्ष अपनी बात रखने की उम्मीद है।
इससे पहले पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि दोनों में से किसी भी गुट को साइकिल चुनाव चिन्ह न मिले। एक टेलीविजन न्यूज चैनल से कुरैशी ने कहा, ‘अपने पास बहुमत को दर्शाने के लिए दोनों पक्ष अपने दावे के पक्ष में हलफनामा और अपने समर्थकों के हस्ताक्षर पेश करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘इनका सत्यापन होगा और इसमें चार से पांच महीने का वक्त लग सकता है। मुझे नहीं लगता कि यह चुनाव से पहले होने जा रहा है, क्योंकि दोनों पक्षों के दावे मजबूत हैं और दोनों मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे।’
कुरैशी ने कहा, ‘ ऐसे में साइकिल चुनाव चिन्ह को जब्त कर लिया जाएगा व अनौपचारिक नाम व अनौपचारिक चुनाव चिन्ह प्रदान किए जा सकते हैं। ’
More Stories