22 फरवरी से पहले निपटा लें ज़रूरी काम, पांच दिन बंद रहेंगे बैंक
गाँव कनेक्शन 16 Feb 2017 7:55 PM GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीयकृत बैंक विधानसभा चुनाव के चलते 22 फरवरी से पांच दिन तक बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में छुट्टी होने से पहले कैश की व्यवस्था कर लें। 23 फरवरी को प्रदेश में चौथा चुनाव चरण है जिसमें 12 जिले शामिल हैं। प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, फतेहपुर और रायबरेली जिलों में मतदान होने के कारण बैंक 5 दिन के लिए बंद रहेंगे। चौथे चरण के मतदान के लिए सार्वजनिक बैंकों के कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 22 फरवरी से बैंक कर्मी चुनाव ड्यूटी करेंगे। 23 को मतदान कराएंगे। 24 को महाशिवरात्रि पर्व का अवकाश है। 25 को महीने का चौथा शनिवार है। इससे बैंक बंद रहेगा। 26 फरवरी को रविवार है।
Next Story
More Stories