उत्तर प्रदेश में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को : भाजपा
Sanjay Srivastava 11 March 2017 11:15 AM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की दिशा में बढ़ रही है। पार्टी ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को इंडियो टुडे टीवी से कहा, "जीत का श्रेय मोदी की कड़ी मेहनत, उनकी दूरदृष्टि और उनके गरीब समर्थक एजेंडे को जाता है।"
चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
पात्रा ने कहा, "आधुनिक समय में वह पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने वास्तव में गरीबों के लिए काम किया है। मोदी के कारण गरीबों को जो ठोस लाभ मिला, ये चुनाव परिणाम उसी का नतीजा हैं।"पात्रा ने भाजपा अध्यक्ष अतिम शाह को भी जीत का श्रेय दिया।
उन्होंने कहा, "हर बूथ स्तर पर उनकी बेहद कुशल प्रबंधन की रणनीति रही। वह शुरुआत से ही कहते रहे हैं कि हम (उत्तर प्रदेश) में दो-तिहाई बहुमत से सत्ता में आएंगे।"
More Stories