बड़े पूंजीपतियों के वश में हैं ‘बादशाह’ : आजम
गाँव कनेक्शन 27 Oct 2016 7:26 PM GMT

पीलीभीत (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष प्रहार करते हुए कहा कि देश के बड़े पूंजीपतियों ने ‘बादशाह' को वश में कर लिया है।
आजम यहां ई-रिक्शा वितरण करने आए थे। आजम मोदी को अक्सर ‘बादशाह' कहकर ही संबोधित करते हैं। उन्होंने मोदी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘देश के बड़े पूंजीपतियों ने बादशाह को वश में कर लिया है. बादशाह झूठ बोलता है और झूठा आदमी बादशाह नहीं हो सकता।''
कार्यक्रम के बाद जब संवाददाताओं ने सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को झूठा कहे जाने की बाबत सवाल किया गया तो वह टाल गए। पार्टी में मचे घमासान पर पूछा गया तो बोले कि जो चल रहा है शांत होना चाहिए।
Next Story
More Stories