बेईमानों को बचा रहा है विपक्ष : मोदी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बेईमानों को बचा रहा है विपक्ष : मोदीभोपाल में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन व शौर्य सम्मान सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

कानपुर (भाषा) । नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आरोप लगाया कि विपक्षी दल संसद में कामकाज नहीं चलने दे रहे हैं और बेईमानों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष भ्रष्टाचार और कालेधन के मुद्दे पर चर्चा से एक महीने तक भागता रहा। भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ राजनीतिक लोग और नेता एटीएम की कतार में खड़े लोगों को उकसाने का काम कर रहे हैं लेकिन उनकी मंशा को सफल नहीं होने दिया जायेगा क्योंकि आम लोग संयम के साथ हैं और समझ रहे हैं कि देश का वृहद हित दांव पर लगा हुआ है।

विपक्ष ने रोकी संसद की कार्यवाही

मोदी ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में उन्होंने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं की चुनाव एक साथ कराने और राजनीतिक दलों को चंदा के विषय पर चर्चा कराने का सुझाव दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में एक महीने तक कामकाज नहीं होने दिया गया क्योंकि विपक्ष दल इन दोनों मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार नहीं थे।

मोदी ने कहा कि पहले भी संसद में कामकाज बाधित होता था लेकिन तब विपक्ष भ्रष्टाचार और घोटालों को उजागर करना चाहता था। लेकिन इस दफा पहली बार संसद को बाधित किया गया क्योंकि विपक्ष बेईमानों का बचाव करना चाहता है और इसलिए चर्चा से भाग रहा है।

मोबाइल पर बैंक चलाने का हक देना चाहता है केंद्र

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा एजेंडा देश को भ्रष्टाचार और कालाधन मुक्त बनाने की लड़ाई लड़ना है लेकिन उनका (विपक्ष) एजेंडा संसद में कामकाज बाधित करना है... मैं उलझन में हूं।'' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेता हमेशा यह दावा करते रहे हैं कि दिवंगत राजीव गांधी आम लोगों तक कम्प्यूटर और मोबाइल फोल लाये। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब मैं कहता हूं कि फोन का उपयोग बैंक के रूप में कर सकते हैं, तब वे कहते हैं कि गरीबों के पास मोबाइल फोन नहीं है... वे कहते हैं कि लोगों के पास बैंक खाता नहीं है। अब वे दावा कर रहे हैं कि गरीब बैंकों तक जाते हैं लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है...वे झूठ फैला रहे हैं।''

मोदी ने कहा कि कांग्रेस लोगों के प्रति जवाबदेह बनने से भाग रही है और इस संदर्भ में कांग्रेस के तत्कालीन कोषाध्यक्ष सीताराम केसरी के जुमले को याद दिलाया कि ‘न खाता, न बही, जो केसरी कहे सब सही।''

दो हिस्सों में बंट गया देश

प्रधानमंत्री ने ‘परिवर्तन रैली' में भारी संख्या में आए लोगों से कहा कि 1000 रुपये और 500 रुपये के नोटों को अमान्य करने के निर्णय से स्पष्ट हुआ है कि देश दो हिस्सों में बंट गया है... एक तरफ कुछ मुट्ठी भर लोग हैं जो ऐसे लोगों का बचाव कर रहे हैं, जिन्होंने मध्यम वर्ग का दोहन किया और गरीबों के अधिकारों को छीनने का प्रयास किया दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो भ्रष्टाचार और कालेधन की बुराई से लड़ रहे हैं।

उन्होंने चुनावी प्रणाली से कालाधन को समाप्त करने की दिशा में चुनाव आयोग के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भाजपा इसका स्वागत करती है।

अखिलेश सरकार में गुंडे राज कर रहे

अखिलेश यादव सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि गुंडे खुले तौर पर लोगों को परेशान कर रहे हैं क्योंकि उन्हें राज्य में सत्ता में बैठे लोगों की शह प्राप्त है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि लोग अगले वर्ष विधानसभा चुनाव में ‘परिवर्तन' का मन बना चुके हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों से यह बात फैलाने को कहा कि सरकार कार्ड और ई वालेट का उपयोग करने वाले लोगों के लिए ‘लक्की ड्रा' योजना लेकर आई है।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.