यूपी में राहुल संदेश यात्रा शुरू, सभी पंचायतों में जाएगी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी में राहुल संदेश यात्रा शुरू, सभी पंचायतों में जाएगीकांग्रेस ने राहुल संदेश यात्रा की शुरुआत की

लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की शनिवार से शुरू हुई ‘राहुल संदेश यात्रा’ यूपी में करीब तीन हजार किलोमीटर क्षेत्रफल का सफर तय करेगी। यात्रा का लक्ष्य यूपी के 75 जिलों में मौजूद पंचायतों को कवर करना है।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस राहुल गांधी की किसान यात्रा से कार्यकर्ताओं में जगे जोश को और बढ़ाना चाहती है। इसीलिए अब राहुल संदेश यात्रा निकाली जा रही है। जानकारों का कहना है कि इन यात्राओं से पार्टी जमीनी स्तर पर जनता से संपर्क साध रही है। इस यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा के भी जुड़ने की खबर ने कार्यकताओं को और उत्साहित कर दिया है। इस यात्रा के दौरान कार्यकर्ता कांग्रेस के वादे अगर सत्ता मिली तो किसानों की कर्ज माफी होगी और बिजली दरों को आधा किया जाएगा, के बारे में जागरूक करेंगे।

इसके साथ ही राज्य की बदहाल कानून व्यवस्था पर प्रहार करेंगे। पार्टी रणनीतिकारों का कहना है कि मेरठ समेत पश्चिम यूपी में खराब कानून व्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा है। यह मुद्दा उठाने से पार्टी को जन समर्थन बढ़ेगा। यह यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ शुरू होकर 27 अक्तूबर को खत्म होगी।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.