कन्नौज में वोटर घटे पर फर्जीवाड़ा भी रुका

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कन्नौज में वोटर घटे पर फर्जीवाड़ा भी रुकानिर्वाचन आयोग ने भारतीय नागरिकों के लिए ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है।

गाँव कनेक्शन संवाददाता

कन्नौज। जिले की मतदाताओं की संख्या घट गई है। जिला प्रशासन का दावा है कि इसका कारण डी-डुप्लीकेट और फर्जी मतदाताओं का घटना है। ऐसा मतदाता पहचान पत्र की सघन जांच से हुआ।

वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में कन्नौज सदर सुरक्षित, छिबरामऊ और तिर्वा विधानसभा के कुल मतदाता 10,77,530 थे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की संख्या बढ़कर जिले में 11,53,588 पहुंच गई। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए जो मतदाताओं की सूची जारी हुई है उसमें तीनों विधानसभा के कुल मतदाता 11,52,480 हैं।

बीते तीन साल में सूची के हिसाब से 1108 मतदाता घटे हैं। हालांकि 2016 की मतदाता सूची में ही कुल वोटरों की संख्या 11,35,919 थी। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम डॉ. अशोक चंद्र ने बताया कि कुल महिला मतदाता 5,15,890 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,36,559 है। तीसरे समुदाय यानि किन्नर मतदाताओं की संख्या 31 है। इसमें सबसे अधिक 18 मतदाता छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं। तिर्वा में नौ और चार मतदाता कन्नौज विधानसभा क्षेत्र में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2017 की मतदाता सूची में 47,184 नए मतदाता जोड़े गए, जबकि 30,607 मतदाता सूची से हटाए गए हैं।

सबसे बड़ी विधानसभा छिबरामऊ

जिले की सबसे बड़ी विधानसभा 196 छिबरामऊ है। यहां कुल वोटर 4,20,961 हैं। 197 तिर्वा विधानसभा में 3,46,374 और 198 कन्नौज विधानसभा के कुल वोटर 3,85,145 हैं।

32 मतदेय स्थल बढ़े

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में कुल मतदेय स्थल 1,311 थे। इस बार संख्या बढ़कर 1,343 हो गई है। दो सेक्टरों की संख्या भी बढ़कर 114 हो गई है। जोन पहले की तरह ही 12 रहेंगे।

47,675 नए मतदाताओं को पहचान पत्र

निर्वाचन विभाग का कहना है कि 25 जनवरी 17 तक 47165 नए मतदाताओं को पहचान पत्र बांट दिए जाएंगे। इसमें वह मतदाता हैं जो वर्श 2017 की सूची में पुनरीक्षण के दौरान जुड़े।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.