शिवपाल ने अखिलेश के दिए आठ टिकट काटे

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शिवपाल ने अखिलेश के दिए आठ टिकट काटेशिवपाल सिंह यादव। (फोटो साभार: गूगल)।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। ऐसे राज्य में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने शनिवार को 23 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। जिसमें पहले से घोषित आठ उम्मीदवारों की जगह नए लोगों को टिकट दिया गया है। माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने इन टिकटों के बहाने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जवाब दिया है। क्योंकि जिन लोगों के टिकट काटे गए हैं, उन्हें अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष रहते पार्टी का उम्मीदवार बनाया था।

  1. बुढ़ाना- कंवर हसन
  2. चरथावल- अब्दुल्लाह राणा, पहले इस सीट पर मुकेश कुमार को टिकट मिला था
  3. मुजफ्फरनगर- गौरव सतीश
  4. स्वार- अब्दुल्ला आजम
  5. चमरौआ- नसीर अहमद
  6. बिलासुपर- बीनना भारद्वाज
  7. बडौत-विजय कुमार चौधरी
  8. दादारी- रवीन्द्र भाटी
  9. शिकारपुर-राकेश शर्मा
  10. संडीला- अब्दुल मन्नान
  11. अमापुर- वीरेन्द्र सोलंकी
  12. मीरगंज-सरायफतयार खां
  13. बरेली शहर- राजेश अग्रवाल
  14. कादिर अली, पहले इस सीट पर अनवर अली उम्मीदवार थे
  15. कानपुर कैंट- अतीक अहमद, पहले इस सीट पर हाजी परवेज उम्मीदवार थे
  16. बांदा-हसनुद्दीन सिद्दीकी, पहले इस सीट पर कमल सिंह मौर्या उम्मीदवार थे
  17. खागा- ओमप्रकाश गिहार
  18. मंझनपुर- शिव मोहन धोबी, पहले इस सीट से हेमंम टून्नू उम्मीदवार थे
  19. बारा- अजय भारतीय
  20. रूदौली-बृजकिशोर सिंह उर्फ डिंपल सिंह, पहले इस सीट से अनूप पांडेय को टिकट मिला था
  21. रूद्रपुर- अनु्ग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह, पहले इस सीट से प्रदीप यादव उम्मीदवार थे।
  22. बरहज- गेना लाल यादव
  23. मोहम्मदाबार- सिबगततुल्ला अंसारी, वर्तमान में विधायक हैं

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.