मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा नहीं : शिवपाल
गाँव कनेक्शन 27 Oct 2016 11:36 PM GMT

सहारनपुर (भाषा)। समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है यदि वे चाहते तो वर्ष 2003 में ही मुख्यमंत्री बन सकते थे। उस समय नेता जी मुलायम सिह यादव दिल्ली में थे और अखिलेश यादव का कोई अता-पता नहीं था।
यादव ने आज जिले के भायला गांव में पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह राणा की प्रथम पुण्य तिथि पर प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि वे मंत्री रहें न रहें इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता वे प्रदेश की जनता के लिये सदैव कार्य करते रहेंगे। नेता जी ने उन्हें संगठन की जिम्मेदारी सौपी हैं जिसे वे पूरी निष्ठा से पूरा करेंगे। समाजवादी पार्टी में कोई फूट नहीं है, पार्टी और परिवार एक है। बसपा को आढ़े हाथ लेते हुए यादव ने कहा बसपा ने अपने शासनकाल में पत्थर की मूर्ति लगाने के अलावा कोई काम नहीं किया, जबकि भाजपा एक साम्प्रदायिक पार्टी है और उतरप्रदेश के साम्प्रदायिकता की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र सिह राणा ने सहारनपुर जिले के विकास के लिये हमेशा आवाज उठाई और आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां की जनता उनकी पत्नी मीना सिंह को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजे।
More Stories