अपनी और हमारी योजनाओं की तुलना करे केंद्र सरकार : अखिलेश
गाँव कनेक्शन 15 Oct 2016 5:51 PM GMT

सिद्धार्थनगर (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज केंद्र में सत्तारुढ़ भाजपा पर जनता को ‘अच्छे दिनों' के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उसे अपनी तथा राज्य की सपा सरकार की योजनाओं की तुलना करने की चुनौती दी।
अखिलेश ने सिद्धार्थनगर में 370 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात देते हुए कहा ‘‘केंद्र ने कहा कि अच्छे दिन आएंगे। वे दिन किस रास्ते से आएंगे। उन्होंने देश की जनता के साथ धोखा किया है। वे (भाजपा) सत्ता में आ गए, बताइए वह हमारी किस योजना से तुलना करना चाहेंगे।''
उन्होंने कहा ‘‘क्या आपके (केंद्र) पास समाजवादी पेंशन योजना, समाजवादी एम्बुलेंस योजना का कोई मुकाबला है। बताइए आप क्या सुविधा दे रहे हैं, हम साइकिल और लैपटाप भी दे रहे हैं। आप बताएं कि आपने कौन सा काम किया है।''
अखिलेश ने जनता से कहा ‘‘अगर आप तुलना करेंगे तो समाजवादियों को आप बेहतर पाएंगे। हम अपने कार्यकर्ता साथियों से कहेंगे कि जनता के बीच जाकर उससे पूछें कि तुलना कर लो कि कौन पार्टी आपके लिए काम कर रही है यही विकास और खुशहाली का रास्ता है, दूसरे के पास रास्ता है तो बताए, कोई रास्ता नहीं है, कोई घोषणापत्र नहीं है।''
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपाई लोग घोषणापत्र बनाते हैं, तो उसे जमीन पर भी उतारने का काम करते हैं, हिन्दुओं और मुसलमानों सबको सपा पर भरोसा है, इतना बेहतर काम किसी सरकार ने नहीं किया है, एक बार फिर हम आपसे अपील करेंगे कि समाजवादियों को एक और मौका दें।
उन्होंने केंद्र पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा जनधन योजना को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन अगर राज्य की सपा सरकार ने छह हजार नई बैंक शाखाएं ना खुलवाई होतीं तो इतनी बड़ी संख्या में जनधन योजना के खाते कैसे खुलते।
अखिलेश ने बसपा को घेरते हुए कहा कि इस पार्टी ने जनता की गाढ़ी कमाई का पूरा पैसा पत्थरों में लगा दिया।
More Stories