आजम का विकल्प बनना चाहते हैं आशू मलिक
गाँव कनेक्शन 24 Oct 2016 9:46 PM GMT

लखनऊ। सपा प्रमुख मुलायम सिंह के परिवार में चल रहे घमासान में अमर सिंह के बाद एक दूसरे व्यक्ति आशु मलिक का नाम आ रहा है। अखिलेश समर्थक अमर के साथ-साथ आशु मलिक को भी परिवार में चल रहे मनमुटाव का जिम्मेदार बता रहे हैं। अचानक से चर्चा में आये आशु मलिक को समाजवादी पार्टी ने 2014 में एमएलसी बनाया था और पार्टी आशु मलिक को आजम खान के विकल्प के रूप में देख रही है।
मुलायम और शिवपाल के चहेते आशु मलिक पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में मुसलमानों के रहनुमा बनकर उभरे हैं। गाज़ियाबाद के रहने वाले आशु मलिक को समाजवादी पार्टी आजम खान की जगह प्रदेश में मुस्लिम चेहरा बनाना चाहती है और लगातार पार्टी मलिक को आगे बढ़ा रही है। आजकल आशु मलिक एक इंटरव्यू के कारण चर्चा में जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को औरंगजेब बोला है। आशु इस आरोप को बेबुनियाद बताते हैं।
मलिक से आजम खान भी नाराज़ चल रहे हैं। पिछले दिनों गाज़ियाबाद में हज हॉउस के उद्घाटन के लिए मलिक को नहीं बुलाया गया था, जिससे नाराज़ होकर इन्होने आजम के खिलाफ हमला बोला और इनके समर्थक आजम के विरोध में नारे लगाये थे।
More Stories