इन फेसबुकियों और वॉट्सऐपियों ने लिये चुनाव नतीजों के असली मज़े
गाँव कनेक्शन 11 March 2017 9:00 PM GMT

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजों की तस्वीर जैसे-जैसे साफ होना शुरु हुई सोशल मीडिया पर चुटकुलों का दौर भी तेज़ हो गया। चुटकुलेबाज़ों ने किसी पार्टी, किसी नेता को नहीं छोड़ा।
बीजेपी समर्थक प्रचंड बहुमत की खुशी में एक तरफ जहां राहुल और अखिलेश पर चुटकुले दाग रहे थे वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समर्थक AIMIM पर चुटकुले दाग रहे थे। पंजाब में अरविंद केजरीवाल को उम्मीद के मुताबिक नतीजे न मिलने पर भी खूब हुड़दंग हुआ। पेश हैं कुछ चुटकुले जो पूरे दिन चुनावी नतीजों के तनाव भरे माहौल को हल्का फुल्का बनाए रहें
ये वीडियो देखकर आप समझ जाएँगे यूपी में क्यों चली मोदी लहर
सपा-कांग्रेस समर्थकों पर चुटकी लेते हुए फेसबुक पर फहद मुहम्मद ने लिखा
फेसबुक पर मोहम्मद अनस ने लिखा
राहुल गांधी पर समाजवादी पार्टी के समर्थकों की चुटकी
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधा अजीत त्रिपाठी
“ये सारे मिलके हमको पागल बना रहे हैं”
इस चुनाव में ओवैसी भी थे न?
बुआ और भतीजा सीरीज़ भी सोशल मीडिया पर छाई रही
“क्या से क्या हो गया“
बुरा न मानो होली है
राहुल गांधी पर चुटकुलों की बाढ़ आई
“चाचा ने कहा पार्टी छोड़ दो”
“दुआओं में याद रखना”
Next Story
More Stories