UP Election 2017 : तीसरे चरण में 12 जिलों में 826 प्रत्याशी मैदान में, पढ़िए इस चुनाव के हाईलाइट्स
गाँव कनेक्शन 18 Feb 2017 8:30 PM GMT

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 19 फरवरी को है। इस चरण में कुल 12 जिलो में मतदान होगा जिनमें सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई और फर्रुखाबाद शामिल हैं।
तीसरे चरण के चुनाव के लिए विभिन्न जिले के मुख्य केंद्रों से पोलिंग पार्टियों हो गई हैं। हजारों मतदान कर्मी अपने अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। इस राउंड न केवल उम्मीदवारों बल्कि उस क्षेत्र के दिग्गज सांसदों और मंत्रियों की इज्जत भी दांव पर लगी हुई है। यादव परिवार की बहू अर्पणा यादव और बेटे अनुराग यादव लखनऊ की अलग अलग सीटों पर हैं। कांग्रेस से भाजपा में आईं रीता बहुगुणा जोशी हैं। कानपुर में अजय कपूर, स्नेहलता कटियार और इरफान सोलंकी जैसे बड़े नाम हैं। चुनाव कि तैयारियों पर एक नज़र...
ये भी पढ़िए: यूपी विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण में कई दिग्गजों का ‘लिटमस टेस्ट’
चुनाव आयोग की तैयारियां आंकड़ों की जुबानी
- तृतीय चरण में 12 जिलो के 69 विधानसभा क्षेत्रो में कुल मतदाताओं कि संख्या 2,41,99,448
- पुरुषों कि संख्या – 1,31,61,155 और महिला मतदाताओं कि संख्या- 1,10,37,265 और थर्ड जेंडर कि संख्या- 1,028
- मतदान का समय प्रातः 07.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक
- सबसे ज्यादा मतदाता 170 सरोजिनीनगर विधानसभा क्षेत्र में 4,98,573 हैं
- सबसे कम मतदाता 213 सिसामऊ विधानसभा क्षेत्र में 2,72,294 हैं
- मतदान केन्द्रों कि संख्या- 16,671
- मतदान स्थलों कि संख्या- 25,607
- कुल प्रत्याशियों कि संख्या- 826
- महिला प्रत्याशियों कि संख्या- 105
- युवा मतदाताओं कि संख्या- 4,10,117 (वर्ष 18-19)
·
सुरक्षा की रहेगी कड़ी व्यवस्था
- (1)डिजिटल कैमरा- 3123 (2)विडियो कैमरा- 1411 (3)वेब कास्टिंग- 2200
- माइक्रो आब्जर्वर कि संख्या -4609
- केंद्रीय बलों कि तैनाती- 837 कंपनी
- पुलिस बल कि तैनाती -9,119 सब-इंस्पेक्टर, मुख्य आरक्षी- 3,357, आरक्षी- 58,789 तथा होमगार्ड- 58,025
- सेक्टर मजिस्ट्रेट-1707 जोनल मजिस्ट्रेट-200 तथा स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट-271
- मतदान कार्यो में लगे वाहनों कि संख्या- हलके वाहन- 5500 तथा भारी वाहन- 6417
- मतदान कार्यो में प्रयोग कि जाने वाली ईवीएम कि आरक्षित सहित संख्या- बी. यू.- 30,135 तथा कंट्रोल यूनिट- 28,167
- वीवीपैट- 171 लखनऊ पश्चिम , 172 लखनऊ उत्तर, 173 लखनऊ पूर्व, कानपुर 212 गोविन्द नगर तथा 214 आर्य नगर में लगाये जाने वाले वीवीपैटों कि संख्या- 2549
- चिन्हित क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन- 3618
- क्रिटिकल पोलिंग सेंटर कि संख्या- 2566
- संवेदनशील चिन्हित हेलमेट(मजरे) कि संख्या- 1872
- मतदान कार्य में लगे कार्मिकों कि संख्या- 1,18,883
- जनरल ऑब्जर्वर कि संख्य- 61
- व्यय प्रेक्षकों कि संख्या- 16
- पुलिस ऑब्जर्वर कि संख्या- 10
- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2012 में तृतीय चरण के जिलों में संपन्न हुए मतदान का कुल प्रतिशत 59.96 तथा (लोकसभा) 2014 में 58.43 प्रतिशत।
More Stories