यूपी चुनावः दिन चढ़ने के साथ बूथों पर बढ़ रहे मतदाता, 11 बजे तक मुजफ्फर नगर में 27 तो मथुरा 25 फीसदी मतदान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी चुनावः दिन चढ़ने के साथ बूथों पर बढ़ रहे मतदाता, 11 बजे तक मुजफ्फर नगर में 27 तो मथुरा 25 फीसदी मतदानबागपत में 12 और नोएडा में सिर्फ़ 7 फ़ीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया।

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 73 जिलों में शनिवार सुबह से जारी है। सुबर सात बजे से शुरू हुआ मतदान में 11 बजे तक मुजफ्फर नगर में 27, मथुरा में 25 फीसदी मतदान और फिरोजाबाद में 24 फीसदी मतदान हुआ। प्रथम चरण में कुल 839 प्रत्याशी मैदान में हैं।

सुबह 11 बजे तक वोट प्रतिशत

  • शामली - 21%
  • मुज़फ़्फ़रनगर - 27 %
  • हाथरस - 23.84 %
  • बागपत - 27%
  • मेरठ - 21.75 %
  • ग़ाज़ियाबाद - 25.71%
  • गौतमबुद्धनगर - 20%
  • हापुड़ - 15%
  • फ़िरोज़ाबाद - 24%
  • अलीगढ़ - 16 %
  • मथुरा - 24.8%
  • कासगंज - 22 %
  • बुलंदशहर - 25 %
  • आगरा - 31.62 %

ये भी पढ़ेंः इन 15 जिलों की 73 सीटों पर हो रहा है मतदान

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मतदान शुरू होने के बाद पहले घंटे के भीतर कुछ जगहों पर इवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायतें भी आईं लेकिन उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया गया। अधिकारी ने बताया, ''यूपी में स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान हमारी प्राथमिकता है। आयोग ने लोगों से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।''

ये भी पढ़ेंःयूपी चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच 73 सीटों पर मतदान जारी

पहले चरण में सबसे अधिक आगरा दक्षिण से 26 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि सबसे कम छह उम्मीदवार हस्तिनापुर, इगलास और लोनी विधानसभा सीटों पर हैं। पहले चरण में कुल 2,60,17,128 मतदाता वोट डाल रहे हैं। इसमें 1,42,76,128 पुरूष और 1,17,76,308 महिलाएं शामिल हैं। मतदान के लिए 14,514 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.