यूपी: चुनाव के दौरान अब तक 1 अरब रुपये, 19 लाख लीटर शराब जब्त

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी: चुनाव के दौरान अब तक 1 अरब रुपये, 19 लाख लीटर शराब जब्तप्रतीकात्मक फोटो।

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक एक अरब रुपये सहित 19 लाख लीटर शराब जब्त की जा चुकी है। वहीं मंगलवार को लगभग 54 लाख रुपये और 30 हजार लीटर शराब जब्त की गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया, ''आदर्श चुनाव आचार संहिता को पूरी सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है। इसी के चलते मंगलवार को 54.05 लाख रुपये जब्त किए गए। आबकारी विभाग ने 19 हजार लीटर देशी, नौ हजार लीटर विदेशी शराब तथा पुलिस विभाग द्वारा दो हजार लीटर शराब जब्त की गई है।''

चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने बताया, ''प्रदेश में अब तक कुल एक अरब 10.36 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं। इसी प्रकार वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स हटवाने के 829 मामलों में एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है। मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अब तक कुल 72323 मामलों में कार्रवाई करते हुए 3839 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।''

वेंकटेश ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में छापा मारकर अब तक लगभग 19.26 लाख लीटर देशी एवं विदेशी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 54.48 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था प्रदेश में अब तक आठ लाख 65 हजार लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.