यूपी इलेक्शन 2017: काशी में 24 घंटे नहीं आती बिजली, मोदी खाएं गंगा मैया की कसम : अखिलेश

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी इलेक्शन 2017: काशी में 24 घंटे नहीं आती बिजली, मोदी खाएं गंगा मैया की कसम : अखिलेशमहाराजगंज में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।

महाराजगंज (भाषा)। काशी में बिजली नहीं आने के आरोप पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज चुनौती दी कि अगर काशी में 24 घंटे बिजली नहीं आ रही तो मोदी गंगा मैया की कसम खाकर ये बात कहें। अखिलेश ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘हमने जितनी बिजली रमजान पर दी, उससे अधिक दीवाली पर दी और क्रिसमस पर भी दी। जब किसी से सच बुलवाना होता है तो कहते हैं कि खाओ गंगा मैया की कसम। वाराणसी से चुनाव लड़ते समय पीएम ने कहा था कि गंगा मैया ने हमें बुलाया है, (अगर) काशी में 24 घंटे बिजली नहीं आ रही तो पीएम खाएं गंगा मैया की कसम।''

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारा सहयोग है। समाजवादी लोग वैसे तो जब साइकिल चलाते हैं तो अपने आप पैडल मारकर साइकिल चला लेते हैं। जब जोश और उत्साह में होते हैं तो हैंडिल छोड़कर भी चला लेते हैं। ‘‘अब तो हैंडल पर कांग्रेस पार्टी का भी हाथ लग गया है तो बताओ साइकिल की रफ्तार कितनी होगी?'' उन्होंने कहा, ‘‘घबराए हुए लोग कहते हैं कि ये दो कुनबों का गठबंधन है। एक लखनऊ वाला और एक दिल्ली वाला। ये कुनबों का नहीं बल्कि दो युवाओं का गठबंधन है जो उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में बदलाव लाएगा।

रैली में बड़ी संख्या में सपा समर्थक आए।

मायावती पर चिर परिचित शैली में हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि पत्थर वाली पार्टी की नेता मायावती पता नहीं, कहां से कागज लिखवाकर लाती हैं। वह रैली में जब भाषण पढ़ती हैं तो सभा में आधे से ज्यादा लोग सो रहे होते हैं। मुख्यमंत्री ने मायावती पर तंज कसा, ‘‘सुना है भाषा बदल गई है। स्मारक और मूर्तियां नहीं बनाएंगे। विकास करेंगे। मैंने कहा लखनऊ में हमने आपका विकास देखा है कि नौ साल से पत्थर वाले हाथी लगे हैं। जो खड़े हैं वे खड़े ही हैं और जो बैठे हैं वे बैठे हैं। खड़े वाले हाथी बैठे नहीं हैं और बैठे वाले हाथी खड़े नहीं हैं।'' अखिलेश ने वोटरों को आगाह करते हुए कहा, ‘‘हमारी बुआ से सावधान रहना। भाजपा से कब रक्षाबंधन मना लें, कोई नहीं जानता है। हमारी सरकार बनाने के लिए हमारी मदद करो। हमने किसानों का कर्ज माफ किया, और बिजली का बेहतर इंतजाम किया।'


               

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.