यूपी चुनावः औरैया में पीठासीन अधिकारी पर लगा पक्षपात का आरोप, डीएम ने पीठासीन अधिकारी को हटाया

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी चुनावः औरैया में पीठासीन अधिकारी पर लगा पक्षपात का आरोप, डीएम ने पीठासीन अधिकारी को हटायागोपाल इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 299 से हटाए गए पीठासीन लखपत सिंह।

औरैया। औरैया विधान सभा के गोपाल इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 299 पर पीठासीन अधिकारी पर लगा पक्षपात का मामला, डीएम ने पीठासीन अधिकारी को हटाया। जबकि पीठासीन अधिकारी लखपत सिंह का कहना कि एक बुजर्ग को आंखों से दिखायी नहीं दे रहा था, उसकी मदद करने पर लोगों ने मुझपर पक्षपात का आरोप लगा दिया।

लखपत सिंह को हटाने के बाद अब उनकी जगह मुहीद का पीठासीन अधिकारी को बनाया गया है। मौके पर एसडीएम राजेन्द्र कुमार और सीओ कुलदीप कुमार कुकरेती ने पहुंचकर स्थिति का सम्भाल लिया।

तीसरे चरण के चुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच 837 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहे हैं। औरैया के सदर, दिबियापुर,और बिधूना विधान सभा में होगा मतदान हो रहे हैं, औरैया सदर विधान सभा में पुरुष मतदाता 173416 लाख और महिला 143321 लाख हैं , दिबियापुर विधानसभा में 168990 लाख पुरुष और 138783 महिला वोटर मतदाता, बिधूना विधानसभा में 193780 पुरुष और 159751 महिला मतदाता हैं।

जिले में 11 बजे तक 22.78 प्रतिशत हुआ मतदान, औरैया,दिबियापुर, बिधूना विधानसभा में वोटिंग जारी।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.