यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बन गया कंट्रोल रूम, तय हुए उड़नदस्ते 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बन गया कंट्रोल रूम, तय हुए उड़नदस्ते प्रतीकात्मक फोटो (साभार: गूगल)

लखनऊ। चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। घोषणा से पहले चुनावी शिकायतों की सुनवाई के लिए मंगलवार को व्यवस्था की गई। निर्वाचन कंट्रोल रूम का आगाज कर दिया गया है। कॉल सेंटर बनाया गया है। जिसके नंबर भी जारी कर दिये गये हैं। 24 घंटे शिकायतों के निस्तारण की व्यवस्था होगी।

कंट्रोल रूम के नंबर जारी

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद स्तर पर जन सुविधा केन्द्र बनाया गया है। लखनऊ में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, शिकायत नियत्रंण कक्ष और कॉल सेन्टर स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का नम्बर- 0522-2611117 एवं 2611118 है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्वाचन की घोषणा होते ही ये कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कन्ट्रोल रूम में निर्वाचनों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना, शिकायत और भ्रष्ट आचरण की सूचना दी जा सकती है।

अफसरों को दी जिम्मेदारी, जारी किये मोबाइल नंबर

जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिनका मोबाइल नंबर 9415005001 को निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, शिकायत अनुवीक्षण नियत्रंण कक्ष एवं कॉल सेन्टर का नोडल अधिकारी एवं परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण केके सिंह, जिनका मोबाइल नंबर 9454465462 को, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जिला दिव्यांगजन अधिकारी डा. अमित कुमार राय (मो.नं. 9998962436), जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आरडी यादव (मो.नं. 9415497148) सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार सिंह (मो.नं. 7408410809), जिला प्रोबेशन अधिकारी योगेश चन्द्र जोशी (मो.नं. 9415175995) दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा सहायक निदेशक बचत अनिल कुमार जोशी (मो.नं. 9415422870) व नागरिक सुरक्षा संगठन स्टाफ ओंकार शर्मा (मो.नं. 9415614756 को रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक इस नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर में अग्रिम आदेश तक तैनात किये जाने के निर्देश दिये हैं।

शिकायतों का रखा जाएगा रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का रिकॉर्ड रखा जायेगा। उसे सम्बन्धित अधिकारी या उड़नदस्ता को तत्काल सूचित करेंगे। जिससे बिना विलम्ब कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों से कहा कि अपने सहयोग के लिए अपने कार्यालय के एक तृतीय एवं एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को अपने स्तर से तैनात करेंगे।

उड़नदस्तों का भी गठन

विधान सभावार उड़नदस्ता (फ्लाइंग स्क्वायड) टीमों का गठन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये आदेशों/निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे और वांछित रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कन्ट्रोल रूम, पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं जन सुविधा केन्द्र कलेक्ट्रेट लखनऊ की ई-मेल पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि 168-मलिहाबाद विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रमोद प्रकाश श्रीवास्तव अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (मो-9453837005), चन्द्रकान्त चतुर्वेदी, अवर अभियन्ता लखनऊ विकास प्राधिकरण (मो-9918001672) और आरआर सिंह अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया है।

169- बख्शी का तालाब विधान सभा क्षेत्र के लिए संजय, अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियत्रंण सेवा (मो-7895883496), दन्नीराम अवर अभियन्ता लखनऊ विकास प्राधिकरण (मो-9918001560), राजेश, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (मो-9839300602) को उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया है।

170-सरोजनीनगर विधान सभा क्षेत्र के लिए अविनाश सिंह अवर अभियन्ता लखनऊ विकास प्राधिकरण मो-9918001624, कुलदीप सक्सेना अवर अभियन्ता, कार्यालय अपर निदेशक (विद्युत/सिविल) निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए, विजय सिंह अवर अभियन्ता, कार्यालय अपर निदेशक (विद्युत/सिविल) निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए, को उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया है।

171-लखनऊ पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के लिए अकील अब्बास अवर अभियन्ता कार्यालय उप निदेशक निर्माण रा. कृषि उत्पादन मण्डी परिषद (मो-8765957623), श्याम किशोर श्रीवास्तव अवर अभियंता एलडीए, नसीम अवर अभियन्ता कार्यालय अपर निदेशक(विद्युत/सिविल) निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, को उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया है।

172- लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के लिए रविन्द्र कुमार यादव अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, विनोद कुमार गुप्ता अवर अभियन्ता एलडीए (मो-9415512098) व सैयद् रजा नकवी अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (मो-9559319606) को उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया है।

173-लखनऊ पूर्व विधान सभा क्षेत्र के लिए अभय नारायन सिंह, अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियत्रंण सेवा (मो-9795064425), दयाराम राव अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, (मो-9415771422), नरेन्द्र कुमार अवर अभियन्ता एलडीए (मो-9918001719) को उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया है।

174-लखनऊ मध्य विधान सभा क्षेत्र के लिए अनिल कुमार गुप्ता अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (मो-9415436698), सुनील कुमार अग्रवाल अवर अभियन्ता एलडीए (मो-9639004610) और ज्ञानेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव, अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (मो-9415584894) को उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया है।

175-लखनऊ कैन्ट विधान सभा क्षेत्र के लिए जेपी सिंह अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, (मो-9415259015), बृजेन्द्र कुमार शर्मा, जेई लखनऊ विकास प्राधिकरण (मो-9918001548), ऋषिराज सिंह अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (मो-9450746859), को उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया है।

176-मोहनलालगंज विधान सभा क्षेत्र के लिए उमानाथ शुक्ल, अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मुख्यालय (मो-9454523609), रामचन्दर, अवर अभियन्ता एलडीए (मो-9918001611) और शारदानन्द यादव, जेई एलडीए (मो-9415108529) को उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया है।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.