यूपी चुनाव: वोटरों को भ्रमित करने के लिए टि्वटर पर बनाई गई मायावती नाम से फेक आईडी, मुकदमा दर्ज़

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी चुनाव: वोटरों को भ्रमित करने के लिए टि्वटर पर बनाई गई मायावती नाम से फेक आईडी, मुकदमा दर्ज़mayawati

लखनऊ। सोशल साइट पर बसपा प्रमुख मायावती के नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर वोटरों को भ्रमित करने का मामला सोमवार को सामने आया। बसपा ने इस मामले में सोमवार को अज्ञात के खिलाफ गौतमपल्ली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पार्टी ने इसकी जानकारी निवार्चन आयोग को भी दी है।

फेक आईडी मामले में अज्ञात पर दर्ज की गयी एफआईआर की फोटो कॉपी।

एसएसपी के पीआरओ आलोक पाठक ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी रामऔतार मित्तल ने गौतमपल्ली थाने पर सोमवार दोपहर एक तहरीर दी कि टि्वटर पर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के नाम से एक फर्जी एकाउंट बनाया गया है, जिस मायावती की तरफ से यह लिखा गया है कि उनकी पार्टी चुनाव हार रही है और लोग बीजेपी को वोट करें। जो कि गलत व असत्य है। यह किसी की साजिश है। बसपा कार्यालय प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.