यूपी चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 43 प्रत्याशियों की पहली सूची
गाँव कनेक्शन 23 Jan 2017 12:46 PM GMT

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होने के कुछ घंटे बाद रविवार देर रात को ही कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। सबसे खास बात यह है कि इस सूची में जितिन प्रसाद को भी टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है, उसमें ज्यादातर सीटें पहले और दूसरे चरण वाली हैं। पहले चरण में कांग्रेस के 27 प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे, जबकि दूसरे चरण में 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस ने पहली सूची में जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उसमें मुख्य रूप से बेहट से नरेश सैनी, नकुर से इमरान मसूद, शामली से पंकज मलिक को टिकट दिया गया है। इनके अलावा जितिन प्रसाद को तिलहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।
Next Story
More Stories