नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदाता प्रथम श्रेणी में पास

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदाता प्रथम श्रेणी में पास62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

लखनऊ। नक्सली आतंक पर लोकतंत्र की जीत हुई है। प्रदेश की नक्सल प्रभावित तीन विधाननभा सीटों पर मतदान का समय एक घंटा कम होने के बावजूद औसत 60 फीसदी मतदान हो गया। कुछ दुर्गम इलाका होने के बावजूद दुध्दी, राबट्र्सगंज और चकिया विधानसभा सीटों के मतदाताओं ने जम कर वोट डाले।

मतदान के लिए इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7:00 से लेकर शाम को 4:00 बजे तक का समय तय था। जिसमें वोटिंग की रफ्तार सुबह से ही अच्छी रही। निर्वाचन चकिया 59 फीसदी, राबट्र्सगंज में 58 और दुध्दी में 62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। 4:00 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों पर भीड़ थी। ऐसे में यहां मतदान प्रतिशत थोड़ा और बढ़ने का अनुमान है। एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत सिंह ने बताया था कि इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त सेंट्रल फोर्स का इंतजाम किया गया है।

तीनों विधानसभा क्षेत्र के सभी अतिसंवेदनशील में शामिल रहे। इसके बावजूद मतदाताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने लोकतंत्र की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर दिखाया।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.