कानपुर देहात की चार विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू
गाँव कनेक्शन 12 March 2017 12:35 AM GMT

कानपुर। कानपूर देहात की चारो विधानसभाओ के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है, सबसे पहले पोस्टल वैलेट पेपर की मतगणना की जा रही है मतगणना का काम 8 बजे शुरू हो गया है।
मतगणना स्थलों पर कड़ी शुरक्षा व्यवस्था के इंतेजान किये गये हैं। जिनके पास पास है वही लोग अंदर जा पा रहे हैं हर अंदर जाने वाले को मेटल डिटेक्क्टर से होकर जाना पड़ रहा है गेट पर सघन तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। चप्पे चप्पे पर आर्मी, पीएसी और पुलिस के जवान लगे हुए है जो छतो में चढ़े हुए देखे जा सकते है। पोस्टल वैलेट पेपर की गिनती होने के बाद ईवीएम मशीनों से मतगणना का काम शुरू होगा।
Next Story
More Stories