नेता जी ने रामगोपाल से क्या पूछा? 

Jamshed QamarJamshed Qamar   30 Dec 2016 9:05 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नेता जी ने रामगोपाल से क्या पूछा? रामगोपाल यादव और मुलायम सिंह यादव 

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव और पार्टी के जेनरेल सेक्रेट्री रामगोपाल यादव को पार्टी में अनुशासनहीनता के आरोप के साथ 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। मुलायम सिंह के इस फैसले को रामगोपाल यादव ने पूरी तरह अलोकतांत्रिक बताया है। क्या थे मुलायम सिंह यादव के सवाल और क्या थे रामगोपाल यादव के जवाब, यहां देखिए

1. मुलायम सिंह: रामगोपाल और अखिलेश को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला जाता है, ये फैसला उनके द्वारा पार्टी का अनुशासन भंग करने पर लिया गया है।
रामगोपाल: अगर हमें नोटिस दिया गया था तो हमें जवाब देने का मौका देना चाहिए था। ये निष्‍कासन संवैधानिक नहीं है।

2. मुलायम सिंह: रामगोपाल ने मुझे बिना बताए अधिवेशन बुलाया, क्या उनको ये अधिकार है?
रामगोपाल: पार्टी के अध्यक्ष ने एक भी मीटिंग बुलाए बिना कैंडिडेट तय कर लिए, ऐसे में हम महासचिव के तौर पर अधिवेशन न करें तो क्या करें

3. मुलायम सिंह: अधिवेशन बुलाने का फैसला आनन-फानन में लिया गया।रामगोपाल: मीटिंग एमेरजेंसी में बुलाई गई, उस पर कोई समय सीमा नहीं थी और जेनरेल सेक्रेट्री के पद पर रहते हुए ये मेरा अधिकार है

4. मुलायम सिंह: रामगोपाल के कामों से पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है।
रामगोपाल: जिस तरह से टिकट बाटे गए हैं, उससे पार्टी को ज़्यादा नुकसान होगा, ज़मानत ज़ब्त हो जाएगी।

5. मुलायम सिंह: सीएम का भविष्‍य कोई और नहीं रामगोपाल यादव खराब कर रहे हैं
रामगोपाल: ये सही नहीं है, मैंने आजतक किसी मामले में अखिलेश को राय नहीं दी, मैं तो लखनऊ में रहता भी नहीं।


  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.