बढ़-चढ़ कर चुनाव में हिस्सा ले रहीं महिलाएं
गाँव कनेक्शन 19 Feb 2017 1:43 PM GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। इसी क्रम में महिलाएं बढ़कर चढकर हिस्सा ले रही हैं। घरों से निकलकर महिलाओं ने महापर्व में मतदान किया।
अलीगंज के आईटीआई कॉलेज में वोट डालने आई रुख्सार बेगम (29 वर्ष) बताती हैं, “हम तो ऐसी सरकार चाहते है जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध रुके। अगर लड़कियां घर से बाहर जा रही है तो सुरक्षित रहे।”
फर्रुखाबाद, हरदोई, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी और सीतापुर सहित 12 जिलों के विधानसभा क्षेत्र इस चरण में हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए हो रहे चुनाव होगा। आज के चरण में 69 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।
डंडईया मोहल्ले में रहने वाली मीना यादव (21 वर्ष) बताती हैं, “मैंने पहली बार वोट दिया है। मैं चाहती हूं ऐसी सरकार आए जो बेरोजगारी खत्म करे और आए दिन जो महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं होती है वो रुके और कड़े कानून बने।”
More Stories