Gaon Connection Logo

यूपी में बाढ़ से अब तक 101 लोगों की मौत

uttar pradesh

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार हो चुका है और सैलाब के कारण अब तक करीब एक अरब रुपए की फसल नष्ट हो चुकी है।

राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के बाढ़ग्रस्त जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और लोगों की मौत के साथ बाढ़जनित हादसों में मरने वालों की तादाद बढ़कर 101 हो गयी है।

बाढ़ से ढाई लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में लगी फसल डूब गयी है और किसानों को अब तक 96 करोड़ 58 लाख 84 हजार रुपए का नुकसान हो चुका है। चूंकि अभी नुकसान के आकलन का काम जारी है, लिहाजा यह आंकडा और बढ़ने की आशंका है।

प्रदेश के 24 जिलों में करीब 27 लाख लोग अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रभावित इलाकों में 675 बाढ़ चौकियां स्थापित की गयी हैं। इसके अलावा 341 राहत शिविरों और 252 राहत वितरण केंद्रों की स्थापना की गयी है। अब तक लगभग एक लाख 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। वहीं, करीब 60 हजार लोग राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं।

ये भी पढ़ें:उप्र : रेलवे के महाप्रबंधकों पर अवैध नियुक्तियां करने के आरोप

गोरखपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में अब संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। इनकी रोकथाम के लिये जिले के स्वास्थ्य विभाग ने 89 टीमों का गठन किया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रवीन्द्र कुमार ने बताया कि बाढ़ से पूरी तरह डूबे इलाकों में दो-तीन सदस्यों की पैरा मेडिकल टीम इन क्षेत्रों में मरीजों को दवा आदि का वितरण कर रही हैं। इसके अलावा 11 स्टैटिक मेडिकल वैन के माध्यम से लोगों की चिकित्सकीय जांच और निदान किया जा रहा है। इसके अलावा 16 हैल्थ कैम्प लगाए गए हैं, जहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रोगियों के इलाज की व्यवस्था की गई है।

इस बीच, केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार घाघरा नदी एल्गिनब्रिज (बाराबंकी), अयोध्या (फैजाबाद) और तुर्तीपार (बलिया) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हालांकि राप्ती नदी का जलस्तर घट रहा है लेकिन यह अब भी रिगौली (गोरखपुर) और बर्डघाट (गोरखपुर) में लाल चिह्न से ऊपर बना हुआ है।

बूढी राप्ती नदी ककरही (सिद्धार्थनगर) और उस्काबाजार (सिद्धार्थनगर) जबकि क्वानो नदी चंद्रदीपघाट (गोण्डा) में और शारदा नदी पलियाकलां (खीरी) में लाल निशान से ऊपर बह रही है।

यह भी पढ़ें- इन फोन नंबरों के साथ करिये सुरक्षित रेल यात्रा

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...